कमांडिंग एंड चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत कर्नल लक्ष्मी कांत यादव हुए सेवानिवृत्त

गया।आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट)गया में ऑफिसर कमांडिंग एंड चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत कर्नल लक्ष्मी कांत यादव सेवानिवृत्त हुए।कर्नल लक्ष्मी कांत यादव ने अपने कार्यकाल में नोड का चौमुखी विकास किया,जिसमें नए हैंगर का निर्माण,रनवे का निर्माण और एक अतिरिक्त विमान को हवाई बेड़े में शामिल किया।इसके अतिरिक्त कर्नल लक्ष्मी कांत यादव के कार्यकाल में

नोड ने15 कीर्तिमान हासिल किये,जिनमें से 05 को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और 10 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली।कर्नल लक्ष्मी कांत यादव की कार्यशैली, परिश्रम एवं सकारात्मक सोच सराहनीय है।कर्नल लक्ष्मी कांत यादव के विदाई समारोह में नोड के सभी व्यक्ति शामिल थे।

सच भारत न्यूज संवाददाता प्रकाश कुमार