ग्राम सभा में स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण शिक्षा को दिया प्राथमिकता

टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा एवं उतलीबारा पंचायत सरकार भवन में मुखिया की अध्यक्षयता में ग्राम सभा का अयोजन किया गया। मौके पर भेटौरा पंचायत के 13 वार्ड के वार्ड सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति, आशा, ग्रामीण उपस्थित होकर अपने गांव (वार्ड) की प्रमुख समस्याओं के उपर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान के लिए ग्राम सभा में योजना का प्रस्ताव लाया। जिसमे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वक्षता, पोषण के उपर विशेष बल दिया गया। मुखिया ने बताया कि पंचायत के विकास में सभी की भागीदारी आवश्यक है। ग्राम सभा में स्थानीय सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अगले वित्तिय वर्ष 24 -25 के लिए चयन की जाने वाले थीम पर विस्तृत चर्चा पंचायत सचिव कमलेश द्वारा की गई। जिसमें चिल्ड्रन पार्क, स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनवाड़ी का सौंदर्यीकरण, गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस शामिल है। ग्राम सभा मे सर्वसमति से कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे समजेवियो ने विद्यालय में बालिकाओं के लिए विशेष रूप से सौचालय, सेन्टरी पैड की व्यवस्था, पंचायत स्तर पर पुस्तकालय, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सुविधा मुहैया को कार्य योजना में शामिल की गई।मौके पर समाजसेवी दिलीप यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक जय राम प्रसाद, उप मुखिया धीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित हुए।