:- बैठक में संस्थागत प्रसव एवं स्वच्छता सेवा पर हुई चर्चा
टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में जागरूकता का असर देखने को मिलने लगा है। अब पंचायत की 90 प्रतिशत महिलाएं संस्थागत प्रसव कराने लगी है। शनिवार को पंचायत सरकार भवन भेटौरा संस्थागत प्रसव एवं स्वक्षता को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान कई मुद्दों पर आशा, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार के साथ मिलकर चर्चा कर कार्य योजना तैयार किया गया। बैठक में संस्थागत प्रसव सेवा की समीक्षा करते हुए आशा फैसलिटेटर सुषमा देवी ने बताया कि मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सितम्बर में कुल 29 प्रसव हुआ। जिसमें चार प्रसव घर पर हुआ एवं शेष प्रसव टनकुप्पा एवं फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों में कराया गया है। मुखिया ने कहा कि सभी के प्रयास से लोगो मे संस्थागत प्रसव के प्रति काफी जागरूक हुए है। लोगों को जागरूक करने का असर देखने को मिलने लगा है। अब 90 प्रतिशत महिलाओ का प्रसव संस्थागत संस्थानों में हो रही है। मुखिया ने बैठक में लोगो को बताया कि एक अक्टूबर को 10 बजे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सभी 13 वार्ड में स्वछता कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत की जनता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सभी से एक घंटा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाने कि अपील की गई। अगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राम सभा मे सभी वार्ड सदस्य एवं कर्मियों को अपने वार्ड से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित कर ग्राम सभा मे भाग लेने के लिए जानकारी दी। इस बैठक में उप मुखिया धीरेंद्र कुमार, आशा सुषमा देवी, गीता देवी, कमला देवी, सरिता देवी, रिंकू देवी, वार्ड सदस्य दौलती देवी, नागेन्द्र पासवान, सीमा देवी, चांदनी देवी, साबित कुमारी, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक जय राम प्रसाद, समाजसेवी दिलीप यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
सच भारत न्यूज संवाददाता धर्मपाल सिंह
Leave a Reply