पटना जिले के तीन तस्कर को शराब के साथ उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के देदौर मोड़ से गया अबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया। मौके पर पटना जिले के तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रहा। शराब सुमो विकटा वाहन से ले जाया जा रहा था। पुलिस वाहन को देखकर तस्कर वाहन को छोड़कर भागने लगा था। उत्पाद विभाग दल को शक होने पर भाग रहे तस्करों को पीछा कर पकड़ लिया गया। जिला उत्पाद विभाग ने बताया कि जब्त विदेशी शराब झारखंड से पटना जिले के बख्तियारपुर ले जा रहा था। शराब ले जाने की सूचना पर उत्पाद विभाग करवाई करते हुए फतेहपुर थाना क्षेत्र के देदौर मोड़ के पास शराब ले जा रही वाहन को रोकने का प्रयास किया। तस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने लगा। गिरफ्तार तस्कर सुबोध कुमार, रवि रंजन कुमार पटना बिहटा, राहुल कुमार पटना जिले के महमदपुर का रहने वाला है। वाहन पर 20 कार्टन विदेशी शराब था।