बिजली की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत।

कोंच थाना क्षेत्र के बथानी टोला केसरु बीघा के रहने वाले गनौरी यादव के 18 वर्षीय पुत्र रविवार को अनुज कुमार की मौत बिजली करंट के चपेट में आने से हो गई। संवाद सूत्र के अनुसार केसरु विगहा के अनुज कुमार अपने पिता के कहने पर अपने खेत पर पटवन करने गए थे। अचानक पहले से 220 वोल्ट के तार टूटे रहने के कारण उसके चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।डबूर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीण बिजली विभाग के प्रति काफी गुस्सा व्यतीत कर रहे हैं उन लोगों का कहना है कि बिजली तार जर्जर होने के कारण यह घटना हुई है।जो बिजली विभाग की लचर पचर ब्यावसथा के कारन घटना कभी भी घट सकती है।

सच भारत न्यूज संवाददाता नौलेस कुमार