कोंच थाना कांड संख्या 124/21 में चंदौती थाना क्षेत्र के अंगरौली गांव से कोंच पुलिस ने छापेमारी कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी भीम कुमार उर्फ भीम यादव को गिरफ्तार किया है। वही जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि करीब दो साल पहले होली के समय ईंटवां गांव में एक को हत्या हुई थी उसी मामले में अंगरौली गांव से युवक को गिरफ्तार किया है वही आरोपी को कोंच पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
सच भारत न्यूज संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply