भारतीय मेडिकल एसोसिएशन आई बैंक एवं गेस्ट हाउस का उद्घाटन

गया।भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गया ने गर्व से आई बैंक और आलीशान गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि डॉ सहजान्द प्रसाद सिंह, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( 21.22) के साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम नारायण प्रसाद बिहार राज्य आईएमए के अध्यक्ष डॉ ए. एन. राय (निर्वाचित),बिहार राज्य आईएमए के अध्यक्ष ने आंख के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में आंख बैंक का उद्घघाटन किया।आंख बैंक के संयोजक डॉ डी के सहाय ने बताया कि इसकी स्थापना से कर्णिया संरक्षण और प्रतिस्थापन में गुणवत्ता और स्वच्छता के सर्वोच्च मानकों का पालन करने को प्रतिबद्ध हैं। आईएमए गया आई बैंक
और गेस्ट हाउस केवल संरचनाएँ नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा में करुणाए आशाए और समर्पण के प्रतीक हैं, जो अंधकार में रहने वालों को दृष्टि देने और जरूरतमंदों को आराम पहुँचाने का उद्देश्य रखता है।विशेष रूप से गेस्ट हाउस का उद्घघाटन, जिसमें चार सुविधाजनक कमरे हैं, दूर से आने वाले रोगियों और उनके परिवारों के लिए एक आश्रय प्रदान करता है।आंख बैंक के निदेशक डॉ अभय सिम्बा और एक समर्पित आंख(कर्णिया) सर्जन डॉ राहुल सहाय, प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने के लिए मौजूद थे।कार्यक्रम में डॉ आर. के. चंदेल गया के सचिव और डॉ एस. एन.सिंह उपाध्यक्ष ने सहयोग दिया। अभी तक आगे बढ़कर तेईस लोगों ने नेत्रदान की घोषणा की है।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉ वी. के. करण, डॉ डी के. सहाय, डॉ आर.के. चंदेल, डॉ अभय सिम्बा, डॉ राहुल सहाय, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एस. एन.
सिंह, डॉ के.के. लोहानी, डॉ नवनीत निश्चल,कार्यकारी सदस्य, डॉ ऋषिकेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ विमलेंदु विमल, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ के. के. सिन्हा, डॉ (मिसेस) जयश्री, डॉ क्रांति किशोर, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ आशीष प्रसाद मौजूद रहे।