अलीपुर पुलिस ने 81 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अलीपुर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के निमसर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के निमसर गांव निवासी पिन्टु कुमार पिता सरजून सिंह के घर से इंपीरियल ब्लू 750ML का 23 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375ML का 46बोलत, मैकडॉवल्स नंबर (1) 750 ML का 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मौके पर से पिन्टु कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।