टनकुप्पा मुखिया सुनीता कुमारी को मातृ (सास) शोक

टनकुप्पा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी की सास एवं समाजसेवी मंटु सिंह की 78 वर्षीय मां धर्मपरायण प्रेमा देवी की सोमवार की सुबह गया स्थित आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दुखद समाचार की जानकारी पाकर मुखिया के करीबी एवं स्वजन आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए संतावना दिए। अंतिम संस्कार गया विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया। शव यात्रा में कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।