
खिजरसराय:- खिजरसराय थाना परिसर में कृष्णजन्माष्टमी एव चेहल्लुम के शुभ पावन अवसर पर शांति समिति की वैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने की। वैठक में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि वुद्धिजीवी आमजनमानस किसान व गण्यमान्य व्यक्ति भाग लिए। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की बचन्वद्धता दोहराई। मौके पर भोला प्रसाद रनजीत कुमार दिबाकर विवेक कुमार, सिकंदर कुमार,आदि दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
सच भारत न्यूज संवाददाता :- दीपक सिंह
Leave a Reply