दवाई एवं अन्य जरूरी सामान को सुदूर क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए बनाया ड्रोन।
खिजरसराय :गया जिले के एक मात्र अभियंत्रण महाविद्द्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के फाइनल वर्ष में अध्ययनरत इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र एवं छात्राओं ने ड्रोन बना कर इतिहास रच दिया है ड्रोन बनाने में अमिताभ कुमार अंकुर कुमार दीपक कुमार अभिनव राज सपना कुमारी और तृप्ति कुमारी ने साथ
मिलकर अहम भूमिका निभाई है इन्होंने बताया, कि दवाई एव अन्य जरूरी सामान को सुदूर वर्ती क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए ड्रोन प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। ड्रोन वास्तविक रूप दे कर प्राचार्य डॉ राजन सरकार नालंदा अभियंत्रण महाविद्यालय चंडी के डॉ भगवान श्रीराम एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जहानाबाद डॉ नीमा दास प्रो मृणाल रंजन आदि के समक्ष उड़ान भरते हुए प्रस्तुत किया गया।
इन छात्रों द्वारा बनाए गए इस प्रोजेक्ट की सफलता पर प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने खुशी जाहिर करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर मौजूद गण्यमान्य लोगों ने इस ड्रोन को उड़ते देख छात्रों के प्रयास की प्रशंशा जाहिर किए।
सच भारत न्यूज:- दीपक सिंह
Leave a Reply