कोंच थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद को दी गई विदाई, नए को किया गया स्वागत।

कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने मिलकर भावपूर्ण विदाई दिया। और नए थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार को लोगों ने बुके देकर और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद उमेश प्रसाद ने कोंच के नए थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार को अपना कार्यभार सौपते हुए मगध इनवरसिटी थाना के लिए रवाना हो गए। वही अविनाश कुमार ने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी मामले को सचाई जाना जाएगा और निष्पक्ष तरीके से जांच पड़ताल कर करवाई करने की बात कहा । उन्होंने आगे कहा कि जरा सावधान हो जाए नक्सलियों के नाम पर डराने धमकाने वाले लोगों को मैं कतई नहीं बकसूंगा। सरपंच राजु सिंह पूर्व मुखिया विंदेश्वरी मंडल ने थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के दो साल के कार्य शैली पर सराहनीय कदम बताया और क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखा उसने आगे बताया कि आज के इस दौर में क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ता है। इस मौके पर पप्पू सिंह,एस आई चाहत कुमार,हलधर यादव, दिनानाथ यादव, रामबली यादव,अजय कुमार पासवान, सत्यम कुमार, चौकीदार निरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार,और अन्य लोग उपस्थित थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार