टनकुप्पा स्टेशन स्थित जियनबीघा गांव के पास चिर लंबित ओवर ब्रिज बनने का आस एक बार फिर से जगी है। बुधवार को कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के पहल पर पथ निर्माण सह पुल निगम के अधिकारी ने पहाडपुर, टनकुप्पा, बंधुआ रेलवे क्रासिंग के पास आरओबी पुल बनाने के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए भूमि की मापी की गई। साथ हीं स्थानीय समाजसेवी एवं ग्रामीण जनता से पूछ ताछ कर जानकारी लिया गया। समाजसेवियों ने अधिकारी को बताया दो वर्ष पूर्व विभाग द्वारा आरओबी पुल बनाने के लिए विभाग के पास पत्र सौपा गया था। लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ है। अधिकारी ने लोगो को अश्वाशन दिए पुल बनेगा जब प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी तब। अधिकारी के अश्वाशन एवं कृषि मंत्री के पहल को एक बार फिर से स्थानीय जनता में पुल निर्माण का आशा जगा है। टनकुप्पा प्रखंड के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण मांग में सर्वक्षेष्ठ है। समस्या के दूर होने से फतेहपुर, टनकुप्पा, बोधगया, मोहनपुर, मानपुर प्रखंड के कई गांव के लोगो को आने जाने में सहूलियत प्रदान होगा। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र दास, मिथलेश कुमार, रंजीत शर्मा, मो असलम अंसारी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता, एसएन कुमार रेलवे अभियंता, मंत्री के निजी सचिव मो शमीम, झलक सिंह, दिलीप यादव, उमेश दास, शिकन्दर कुमार, दिलीप सिंह, रविन्द्र कुमार जिला पार्षद, उमा साव, पंकज कुमार, प्रभात रंजन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply