अलीपुर पुलिस ने शराब को लेकर चलाया विशेष अभियान, एक महिला गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भैरव एवं धीराबिगहा गांव में शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला गया। अभियान में 100 लीटर जावा महुआ को जवानों ने जब्त कर विनष्ट किया। इसके अलावा 14 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान ज्ञान्ति देवी को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।मिना देवी धीराबिगहा गांव की रहने वाली है। मंजू देवी पति राजकुमार कुमार मांझी, सरिता देवी पति मुकेश मांझी, धनमतिया देवी पति कोमल मांझी ग्राम भैरवा के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।