कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के कर्मा गांव से चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने सोमवार की शाम पुलिस को सौंप दिया जिसका वीडियो वायरल भी हुआ है। संवाद सूत्र ने बताया कि बीते पंद्रह दिन पूर्व से करमा गांव में दो बार चोरी हुई। जिसमें पहले दिन बिनोद यादव का डीजल, धान का झरना मशीन, ट्रैक्टर का केजुअल चोरी हुई थी उसके बाद बीते दो दिन पूर्व बिनेशर यादव का डीजल चोरी हुई। उसके बाद देर रात करीब एक बजे करमा गांव से दो आरोपित चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ किया। ग्रामीणों के चंगुल से मुखिया गुप्ता यादव ने छुड़ाया और अपने घर पर रखा और पुलिस सोमवार की शाम साढ़े चार पर आई तो अपने साथ थाना ले गई। चोरी की समान को कभी गुरारू तो कभी टिकारी बाजार में बेचने की बात बता रहा है। इसमें बाइक और पिक अप गाड़ी इस्तेमाल करने की भी बात बताया जा रहा है। पकड़े गए चोर की पहचान ग्राम करमा निवासी सौरभ कुमार एवं ग्राम चतुरी बीघा निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है और पकड़े गए उक्त दोनों युवकों को कोंच पुलिस थाना ले गई है। वहीं, दो अन्य चोर फरार है जो सिमरा गांव का बताया जा रहा है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply