कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत मृतक व घायलों के परिजनों से भेंट कर किए दुःख प्रकट

टनकुप्पा प्रखंड के शुरुंगाविगहा गांव में कच्चा मिट्टी की दीवार गिरने से हुई दो बच्ची की मौत एवं तीन बच्चियां घायल की हृदयविदारक घटना की जानकारी पाकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सुरुंगाबीघा पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया और संतावना दिए। मंत्री ने पीड़ित परिवार को जल्द ही आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का अश्वाशन दिए। घटनास्थल से मंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से मोबाइल द्वारा सम्पर्क कर घटना की जानकारी देते हुए राहत प्रदान करने का निर्देश दिए। मंत्री द्वारा तत्काल पीड़ित परिजनों से

मिलकर आर्थिक मदद पहुंचाया गया। टनकुप्पा बीडीओ अलीशा कुमारी सुरूंगाविगहा पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपए का चेक प्रदान की। पंचायत के मुखिया धनंजय मिस्त्री ने मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया गया।