खिजरसराय :-अंचल कार्यालय खिजरसराय में घूसखोरी, दलाली अपने चरमसीमा पर सर चढ़ कर बोल रहा है। जिसका संरक्षण अधिकारियों के द्वारा दी जाती है।
अंचल कार्यालय आकंठ भराष्ट्राचार में गोता लगाकर भ्रष्ट्राचारिता जैसे चासनी का मजा ले रहे हैं कर्मियों के बल्ले बल्ले ऊपर से लेकर नीचे तक सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। अंचल कार्यालय में कार्यरत परिचारी सुरेंद्र यादव नाम के कर्मी हैं जिनके द्वारा चिरकुट देने के लिए पांच सौ छह सौ रुपया का डिमांड किया जाता हैं। मिलकी निवासी शम्भू कुमार ने बताया कि चिरकुट लेने के लिए पांच सौ रुपया की मांग की गई थी बहुत आग्रह और पैरबी कराने पर दो सौ रुपया लिया। बंटी कुमार मिल्की निवासी द्वारा भी इसी तरह की शिकायत की गई। इन्होंने कहा कि छह सौ रुपया की मांग की गई आरजू विनती करने पर दो सौ रुपया लिया गया। रामलखन शर्मा मिल्की निवासी ने कहा कि नौ सौ रुपया कर्मचारी द्वारा लिया गया है। पर अबतक रसीद नहीं काटा गया टालमटोल किया जा रहा है। यददुनंदन चौधरी खुशहालपुर निवासी ने बताया कि पूर्व से सरकार द्वारा जारी परवाना को कर्मचारी अभिजीत कुमार द्वारा रद्द करने की धौंस दिखाकर रसीद काटने पर रोक लगा दिया गया है ऐसे दर्जनों घूसखोरी के कारनामे अधिकारियों के नाक के नीचे लगातार वर्षों से हो रहा है पर अपने कार्यालय में हो रहा भराष्ट्राचार पर कोई कार्रवाई नहीं किए हैं। इस संबध में अंचलधिकारी कुमारी ममता ने बताया कि इस मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। अगर इस मामले में आवेदन मिलता है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply