खिजरसराय :-प्रखंड अंतर्गत समस्त सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों पर 77वां ससम्मान पूर्वक राष्ट्रध्वज तोलन का आयोजन किया गया। अनुमंडल सदर व पुलिस कार्यालय खिजरसराय प्रखंड अंचल थाना महकार ओपी
सरबहदा पशु चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र उपस्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी बार्ड मुखिया ग्राम कचहरी कार्यालय सरकारी व निजी विद्यालयों आदि संस्थाओं में इस अवसर पर छात्र छात्राओं बूढ़े बच्चे और जवानों में आजादी की खुशियां की एक गहरी झलक देखी गई।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply