कोंच। स्थानीय कोंच थाना की पुलिस ने उतरेंन एवं दौलतपुर गांव से 5 इश्तेहार वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार कोंच पुलिस के द्वारा इश्तेहार के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोंच थाना द्वारा न्यायालय से निर्गत इश्तेहार वारंट के अभियुक्त फिरोज पासवान पिता विजय पासवान ग्राम उतरेंन तथा महेश यादव पिता स्व.गंगा यादव, राजेश यादव पिता महेश यादव, रवींद्र यादव एवं देवेंद्र यादव दोनों के पिता गणेश यादव सभी ग्राम दौलतपुर थाना कोंच जिला गया को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply