प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

कोंच प्रखंड कार्यालय में नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार अपना पदभार संभाला साथ ही जन वितरण दुकानदारों के साथ एक बैठक किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन-जिन विक्रेताओं का गलत ढंग से मशीन पर खाद्यान्न चढ़ गया है उसे सुधार करने के लिए इस माह तक समय दिया गया है । श्री कुमार ने बताया कि जिस  माह का खाद्यान्न ज्यादा  चढ़ गया है उससे गोदाम प्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र लेते हुए मुझे दिया जाए। मैं उसे सुधार करने के लिए उच्च पदाधिकारी के पास भेज दूंगा वही सभी दुकानदारों में खुशी दिखा जा रहा है ।साथ ही प्रत्येक जन वितरण दुकानदारों के साथ परिचय आदान-प्रदान किया गया । वही मौके पर जन वितरण दुकानदार अजय पासवान ,मंटू यादव, अजय शर्मा, रामाश्रय शर्मा, अरुण यादव ,दिनेश साव, अमृत पासवान, विजय ठाकुर ,मनोहर सिंह, रामाश्रय प्रसाद ,गिरजा प्रसाद ,शंकर कुमार , और अन्य जन वितरण दुकानदार उपस्थित रहे । वही जन वितरण दुकानदारों के द्वारा नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार को आगमन पर स्वागत किया।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार