इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले के तहत कार्यक्रम आयोजित

गया। इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की सदस्यों ने बताया कि जो महिलाएं घर में बैठी रहती है और काम की तलाश करती है इनरव्हील क्लब ऑफ गया ने उन्हें मौका दिया है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करते इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ गया औरतों को मौका दिया है वह इस कार्यक्रम के तहत जैसे पुराने कपड़े या बचे हुए कपड़े से उन्हें बहुत आवश्यकता अनुसार चीजें बनाना सिखाया जैसे पर कुशन कवर पर पर जेवर , बैग क्या एक तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें औरतें अपने हाथ खर्चे के लिए और परिवार की जरूरतों के लिए कुछ पैसा कमा सकती है इनरव्हील क्लब ऑफ गया यह प्रोग्राम औरतों को आगे बढ़ाने के लिए और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए किया है ताकि औरत अपने आप को किसी से कम नहीं समझे बराबर समझे और अपनी परिवार के लिए और बच्चों के लिए वह कुछ कर पाए अपने अपने जो बचे हुए समय है उस समय में अपने वक्त का उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में पीडीसी अंजना पोद्दार अध्यक्ष आभासी आभा सिंह सेक्रेटरी स्मिता पोद्दार सीसी तृप्ति गुप्ता सीमा भदानी सीमा भदानी वाइस प्रेसिडेंट प्रतिभा गुप्ता,आइसो प्रीति अग्रवाल और अन्य मेंबर मौजूद थे। उक्त जानकारी एडिटर अर्चना गोयनका ने दी।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार