जातीय गणना को लेकर बीडीओ ने किए बैठक

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में एडीएम की उपस्थिति में बुधवार को जातीय गणना को लेकर सुपरवाइजर के साथ आवश्यक बैठक की गई। बैठक में बीडीओ राहुल कुमार रंजन ने सुपरवाइजर को जाती गणना को पूरा करने का आवश्यक कई निर्देश दिए। जातीय गणना का फील्ड वर्क आफ लाइन एवं आनलाइन कार्य को पांच दिनों में पूरा कराने का निर्देश दिए। इसके अलावे जातीय गणना पर विभाग द्वारा निर्गत कई दिशा निर्देश दिया गया। फतेहपुर बीडीओ ने बताया जातीय गणना को हर हाल में निर्धारित समय तक सभी सुपरवाइजर एवं प्रगणक को पूरा कर लेना है। लापरवाही बरते जाने पर विभागीय करवाई की जाएगी।