ब्रिगेडियर ने बढ़ाया एनसीसी कैडेटों का उत्साह

एकता और अनुशासन के मूल मंत्र को अपनाना जरूरी-नीतीश

गया। एनसीसी लाइन एरिया में दस दिवसीय थल सैनिक कैंप का समापन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट मौजूद थे।ब्रिगेडियर ने कैडेटों को

संबोधित करते हुए कैडेटों का उत्साह बढ़ाया। एकता और अनुशासन के मूल मंत्र को अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में हथियार चलाना, ऑप्टिकल्स ट्रेनिंग मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस, कंपास आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रांची में आयोजित

होने वाले थल सैनिक कैंप के लिए 72 कैडेट्स हिस्सा लेंगे।इस मौके पर 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला, 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर,एडम ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्ण वी सुबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल सहित पीआई स्टाफ मौजूद थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार