झूठे केस में फंसाने को लेकर एसएसपी को दिया आवेदन

एसएसपी को आवेदन देकर लगाया न्याय का गुहार। गलत तरीके से झूठे मुकदमा में फसाये जाने की जांच एवं न्याय की गुहार एसएसपी से आवेदन देकर लगाया। आवेदक बोधगया थाना क्षेत्र के बकरौर निवासी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया मेरे बड़े भाई नागेंद्र कुमार को फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी पहलाद पासवान द्वारा लोकल राजनीत करके गलत मुकदमा में फसाया है। पहलाद मेरे भाई को फोन करके नाजायज राशि की मांग करता था। पैसा नहीं देने पर झूठा मुकदमा में फसाने का धमकी दिया करता था। मेरे भाई द्वारा पे फोन से पैसा नहीं देने पर फतेहपुर थाना में झूठा केस करके फसा दिया। पैसा मांगने एवं फसाने का ऑडियो रिकार्डिंग सबूत के रूप में एसएसपी के समक्ष जनता दरबार मे प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में जितेंद्र ने एसएसपी को बताया कि पहलाद पासवान के द्वारा कई लोगो को इसी तरह से झूठा मुकदमा कर फसाया गया है। बाद में पैसा लेकर केस को सुलह किया गया है।