ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

फतेहपुर। गया -कोडरमा रेल खंड के पहाडपुर वंशीनाला रेल स्टेशन के बीच ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि घटना रविवार की देर रात की है।रात में ही किसी ट्रेन के चपेट में आने से संभवत मौत हो गयी हैं।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस एसआइ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेंडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया।