डुमरिया प्रखंड के बलिया गांव में मुहर्रम का ताजिया भंगिया नोनिसो त से डुमरिया जा रहा था।ताजिया जैसे ही बलिया गांव में पहुंचा वैसे ही मुस्लिम समाज के लोग शिव मंदिर के पास जोर जोर से नारे लगाने लगे कुछ लोगों ने मना किया कि मंदिर के पास नारा नहीं लगाओ इसी बात पर दोनों समुदायों में पथरबाजी होने लगा।जुलुस में चल रहे पुलिस अवर निरीक्षक फूलन सिंह को सर फट गया और पंद्रह लोग घायल हो गए है।चिकित्या पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि सभी घायलों को प्रथमिक इलाज कराया गया।एक को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।पंद्रह घायल लोगों को पुलिस थाना लेकर गई है।स्थिति सामान्य है।पुलिस बल पूरे क्षेत्र में तैनात है।ताजिया का जुलुश इसलमापुर,काच् र,भंगिया,नोनिसो त,टेकरा कला से डुमरिया मस्स्जिद तक जाता है।सभी जुलुस एक जगह पहुंचने के बाद मँझौली बाजार पार कर पुलिस बल के साथ जनप्रतिनिधि भी एक साथ जुलुस का मिलान कराते है।ताजिया और अखाडा देखने दूर दूर से लोग आते है इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों में मेला भी लगता है।मँझौली बाजार में मेला का आयोजन होता हैं। इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की करवाई जारी है।
Leave a Reply