खिजरसराय प्रखंड इलाके के दर्जनों बूथों का बीडीओ कुमारी सुमन ने भौतिक सत्यापन किया।उन्होंने बूथों पर उपस्थित भौतिक सुविधाओ जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पेयजल,शौचालय,रैंप आदि की जांच की।कई विद्यालय में शौचालय की स्थिति बेहतर करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि प्रखंड इलाके के शत प्रतिशत बूथों का सत्यापन किया जाना है।उन्होंने प्रखंड के मोकमचक,मकसूदपुर, उचौली, सरैया,बेलमा सहित कई गांव में भ्रमण किया। उचौली में निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के द्वारा संचालित नल जल योजना पूर्ण रूप से कार्य नही करने की शिकायत स्थानीय ग्रामीण श्री राम सिंह ने की।बीडीओ कुमारी सुमन ने कहा की सम्बन्धित विभाग को इस संदर्भ में उचित कारवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply