बोधगया।इनरव्हील क्लब ऑफ गया एवं इनरव्हील क्लब ऑफ सनराइज के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम मगध यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इनरव्हील क्लब गया हफ्ते में हर हफ्ते वृक्षारोपण कर रहा है ताकि हम लोग ग्लोबल वार्मिंग से बच सके और साथ ही साथ शहर गया शहर को यह संदेश दे रहे हैं कि आप भी अपने शहर को हरा-भरा करें यह कार्यक्रम में आज इनरव्हील की ब्रांडिंग भी हुई है पौधे के साथ में हमने इनरव्हील का ब्रांडिंग भी किया है ताकि हम लोगों को जागरूक कर सके कि हम एक संस्था जो लोगों की मदद करने के लिए हर समय आगे रहते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आभा सिंह, कोषाध्यक्ष आभा सिंह, आईएसओ प्रीति अग्रवाल ,पीडीसी ऋतु डालमिया, पीडीसी अंजना पोद्दार,पीडीसी किरण प्रकाश, उषा राज, राजन ढिल्लों, सिम्मी ढिल्लों, बंदना प्रसाद ,अनामिका सिंह, स्मिता अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी एडिटर अर्चना गोयनका ने दी।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply