विदाई समारोह मनाया गया

कोंच। प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में बीपीआरओ विश्वनाथ कुमार के स्थानांतरण होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। सम्मान सह विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मणि देवी ने किया। इस दौरान स्थानांतरण हुए बीपीआरओ विश्वनाथ कुमार को लोगों ने फुलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित बीडीओ विपुल भारद्वाज, सीओ महेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग लगी रहती है। जिससे लोगों का एक जगह से दुसरे जगह आना- जाना लगा रहता है। इससे किसी भी कर्मी को उदास होने का जरूरत नहीं है। एक जगह साल दो साल रहने से खासकर कर्मी और स्थानीय लोगों का संबध गहरा हो जाता है, जिस वजह से स्थानांतरण के दौरान कर्मी के साथ- साथ स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है। बीडीओ विपुल भारद्वाज ने कहा कि हमलोग को जनता के हित के लिए ही जनता के बीच भेजा जाता है। हमलोगों का सर्वप्रथम प्राथमिकता होना चाहिए कि जनता का कार्य समय से हो। इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मनी देवी, लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव कमलेश शर्मा, सीडीपीओ मंजु कुमारी, जिला पार्षद पति सत्येंद्र प्रजापति, गिरजेश शर्मा, मुखिया शिवकुमार चौहान, मुखिया प्रतिनिधि मो.इंतेशाब, पंचायत समिति पिंटू कुमार, सुजीत यादव, मुकेश कुमार, मुन्ना पासवान, राकेश कुमार राधे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार