फतेहपुर में कपड़ा व्यवसाई से ठगी करने वाला दो ठग को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। गिरफ्तार आरोपी का पहचान रोहित कुमार एवं मुकेश कुमार के रूप में हुआ है। फतेहपुर निवासी मुकेश कुमार के द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया कि मेरा कपड़ा का दुकान में एक व्यक्ति आया और 1800 रूपए का कपड़ा खरीदा। कपड़ा का पैसा देने के लिए पेटीएम का उपयोग किया।ग्राहक हमे अपने दोस्त से 20 हजार रुपए मेरे मोबाइल पर भेजने का मैसेज दिखाया। उस मैसेज को देख कर मैं 1800 रुपए काटकर शेष रुपया लौटा दिया।उसके बाद अगले दिन मोबाइल पर मैसेज आया कि गलत क्रेडिट किए जाने के कारण रूपया को वापस रिकवर कर लिया गया है। इस ठगी से हतोत्साहित होकर मैं थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराया। तत्काल थाना में ठगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया करवाई के क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछ ताछ करने पर अपना नाम रोहित कुमार, पिता नागेश्वर पासवान, थाना फतेहपुर ग्राम सबलपुर बताया। रोहित ने आगे पुलिस को बताया कि ठगी का रुपया कमीशन लेकर अपने सहयोगी मुकेश कुमार के साथ भजाने का काम करते हैं। तत्काल पुलिस निशानदेही पर मुकेश कुमार के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। मुकेश टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का रहने वाला है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही गिरोह में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.
Leave a Reply