10 दिवसीय थल सैनिक शिविर का हुआ समापन

गया। एनसीसी लाइन एरिया में गया ग्रुप मुख्यालय द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी थल सैनिक शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि शिविर ने कैडेटों को मैप रीडिंग, फायरिंग,बाधा प्रशिक्षण, आदि जैसे विभिन्न विषयों में गहन प्रतियोगिताओं प्रशिक्षण दी गई। उन्होंने कैडेटों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने, देशभक्ति की भावना विकसित करने और खुद पर विश्वास रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को रोमांच, अनुशासन और सम्मान से भरे जीवन का अनुभव कराता है और शिविर उनमें नेतृत्व और सौहार्द की भावना पैदा करते हैं। कार्यक्रम के समापन उत्कृष्ट करने वाले कैडेटों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अमर परकर , एडम ऑफिसर श्री कृष्णा वी सहित कई कैडेट्स मौजूद थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार