गया-पटना रेलखंड के नेयामतपुर हाल्ट के टिकट काउंटर के समीप गुरुवार को रेल ट्रैक पर एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला। शव को देखने हेतु बड़ी संख्या में आस पास के लोगों ने देखने को जुट गये। फिर भी पहचान नहीं हो पायी है। स्थानीय लोगों के सूचना बेलागंज थाना को दिया। जिसके उपरांत रेल थाना जहानाबाद ने शव को उठा कर ले गयी।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार
Leave a Reply