पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, 6 कट्ठा समेत कई उपकरण किया बरामद

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी ला एन्ड आर्डर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बेलागंज में मंगलवार की रात एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस थाने के शेखा विगहा में आधा दर्जन निर्मित,अर्धनिर्मित रिवाल्वर, पिस्तौल और देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ ही आग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया।पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जहानाबाद जिले के हुलासगंज जयतीपुर के पकड़े गए हथियार तस्कर की निशानदेही पर बेलागंज थाने के शेखा विगहा के मो.मोबस्सिर उर्फ भीम सिंह के घर में छापामारी में वहां से सिक्सर ,खाली मैगजीन,पिस्तौल, देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित, गोलियों के खोखे आदि हथियार और आग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया गया है। हालांकि हथियार निर्माता मो.मोबस्सिर उर्फ भीम सिंह पकड़ में नहीं आया। डीएसपी ला एन्ड आर्डर खुर्शीद आलम के नेतृत्व में गठित टीम में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार