केंद्र सरकार के द्वारा पीएचएच योजना के अन्तर्गत गरीब लाभुको के बीच सरकारी अनाज वितरण करने के लिए डीएसडी की बहाली की गई है।डीएसडी के द्वारा जनवितरण दुकानदारों के बीच अनाज पहुंचाया जाता है।लेकिन गया जिले के बोधगया प्रखंड में डीएसडी का एक अनोखा कारनामा सामने आया है।बोधगया प्रखंड में एसएफसी गोदाम में बिना नंबर के वाहन से सरकारी अनाज का उठाव कराया जा रहा है।इसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे दिख रहा है की एसएफसी गोदाम में बिना नंबर का टाटा 407 ट्रक लगा हुआ है।स्थानीय लोगों के अनुसार डीएसडी,4 जी ऑपरेटर और गोदाम प्रबंधक की मिलीभगत से सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने के लिए बिना नंबर के वाहन का प्रयोग किया जाता है।गौरतलब है की पूर्व में बोधगया एसएफसी गोदाम में बगैर गोदाम प्रबंधक के अनाज उठाव का मामला प्रकाश में आया था।लेकिन वरीय अधिकारियों के द्वारा बिना कोई जांच पड़ताल के संबंधित एजीएम को क्लीन चिट दे दी गई थी।इस संबंध में एजीएम पवन कुमार से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।इस संबंध में डीएम एसएफसी प्रवीन कुमार दीपक ने बताया की मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई की जायेगी।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता दीपक कुमार
Leave a Reply