Breaking news:- ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, गांव में छाया मातम

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाडपुर ढाढर नदी के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत। ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की टावर वैगन की टक्कर में मौत हो गई। मृतक कोसमार का रहने वाला था।वहीं परिजन घटना की जानकारी मिलते ही शव को उठा कर अपने साथ लेकर चले गए।