9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का 8 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रहा जारी

कोंच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का 8 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को भी रहा जारी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। संघ नेत्रियों ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सेवाओं को लेकर कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ हैं तथा समर्पित सेवा भावना से 24 घंटे ईमानदारी से कार्य कर रही हैं। लेकिन मेहनत के अनुसार कार्यकर्ताओं को उचित मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि समाज में भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा। जबकि सच्चाई यह है कि आशा कार्यकर्ता के बलबूते ग्रामीण क्षेत्रों में जच्चा एवं बच्चा के मृत्यु दर में कमी आई है। कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जमीन पर उतारने में आशा की भूमिका जग जाहिर है। लेकिन सरकार उनके साथ अमानवीय व संवेदनहीन रवैया अपना रही है। मौके पर आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर ने कहा कि उन लोगों को पारितोषिक नहीं मासिक मानदेय मिलना चाहिए। वही एक हजार में दम नहीं 10 हजार से कम नही का नारा लगाते हुए सरकार से मांग किया कि आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करना चाहिए। साथ ही आशा को भ्रमण काल के दौरान 500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करते हुए सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधा दिया जाना चाहिए। मौके पर कार्यकर्ताओं ने रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी 9 सूत्री मांगों को नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर ऐरुना कुमारी, चिंता देवी, संजू देवी, लालमुनी देवी, ममता देवी सहित प्रखंड के सैकड़ों आशा मौजूद रहीं।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार