बस और बाइक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल, अस्पताल में भर्ती

कोंच। प्रखंड के मडूका गांव के सीमा पर बस में ठोकर मारकर बाइक सवार व्यक्ति बुधवार को सुबह दस बजे घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंती थाना क्षेत्र के मडूका गांव के सीमा पर औरंगाबाद जिले के ग्राम चतरा निवासी राम कुमार उम्र 30 वर्ष पिता नाथून विश्वकर्मा अपने ससुराल कोराप पंचायत के ग्राम अचुकी से अपने गांव बाइक से जा रहा था तभी वह मड़ुका गांव के सीमा पर पहुंचते ही रफीगंज से आंती आ रही बस में ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को परिजनों ने रफीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। चिकित्सक के अनुसार उक्त व्यक्ति को पैर व हाथ में चोट आई है।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार