खिज़रसराय बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ और आशा फेसिलेटर संघ आवाह्न पर खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य सेवा बाधित करते हुए जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी ९ सूत्री मांगों के समर्थन में हंगामा किया। अस्पताल में चल रहे ओपीडी कार्य को भी ठप कर दिया। इसके बाद मुख्य द्वार पर बैठकर मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया । संघ से जुड़े चितरंजन कुमार, सिंटू, सुमित्रा कुमारी, बंटी कुमारी, शोभा कुमारी ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा प्रर्दशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल से लेकर गांव स्तर तक सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा कार्य को बहिष्कार किया जाएगा।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता दीपक सिंह
Leave a Reply