कोंच अंचल कार्यालय में कर्मियों के साथ किया बैठक । वही अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने राजस्व कर्मचारियों के साथ किया बैठक ,अंचल कार्यालय में एक राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने योगदान दिया । वही अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला को अंगवस्त्र देकर बीकु शर्मा वार्ड सदस्य श्रीगांव पंचायत के द्वारा किया गया सम्मानित। वही सीओ ने सभी राजस्व कर्मचारियों को मोटेशन,डिमांड,परिमार्जन ईडब्ल्यूएस, आवासीय,जाती,आय,को लेकर दिया कई दिशा निर्देश। वही एक अजीब ग़रीब मामले आए जिसमें अनियोजन प्रमाण पत्र के लिए मंजाठी गांव से मां और दो पुत्रों में विवाद का मामला सीओ के समक्ष आया वैसे ही मामले को देखते हुए सीओ महेन्द्र कुमार शुक्ला ने दोनों को आपत्ति देनें की बात कहा।सीओ ने सभी कर्मचारियों को जल्द कार्यों को निपटारा करने का निर्देश दिया। वही रेकड़ रुम का निरीक्षण किया जिसमें राजस्व कर्मचारी उज्वल कुमार, सुरज प्रताप, मुकेश कुमार, अरबींद रजक, सुरेन्द्र कुमार सिंह, लिपिक, रवीन्द्र कुमार,अजय कुमार, नाजिर धनंजय शर्मा, मौजूद थे। वही आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया और दिया कई दिशा निर्देश।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply