कोंच प्रखंड क्षेत्र में शहर की तरह गांव में भी साफ सफाई को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत कोंच प्रखंड के असलेमपुर, गरारी, श्रीगांव, केर, खजुरी, मंझीआंवा, परसांवा,कावर, कुरमांवा, चबुरा और अन्य पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य शुरू करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिव के साथ बैठक किया गया। वही बीडीओ विपुल भारद्वाज के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के प्रखंड समन्वयक अमरेश कुमार चंद्र ने मुखिया व पंचायत सचिव को विस्तार से योजना की जानकारी दी। वही बीडीओ विपुल भारद्वाज और समन्वयक अमरेश ने बताया कि दुसरे चरण के तहत चयनित पंचायतों के प्रत्येक घरों में दो अलग-अलग रंग का कचरा पेटी दिया जाएगा नीला रंग में सूखा कचरा हरा रंग की कचरा पेटी में गीला कचरा रखा जाएगा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में दो सफाई कर्मी नियुक्त होंगे जो प्रत्येक दिन सुबह कचरा सभी घरों से एकत्रित कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट पर एकत्रित करेंगे श्री चंद्र ने बताया कि इसी माह सभी पंचायत मैं वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का शुरुआत हो जाएगी इसके अलावा सभी पंचायत में कार्य प्रगति पर विशेष रूप से बीडीओ विपुल भारद्वाज ने दिया ध्यान। वही बैठक में मुखिया दिलीप कुमार, संजय यादव ,शिव कुमार चौहान ,कलावती देवी, शशि कुमार, प्रतिनिधि राम विजय विश्वकर्मा, अवधेश दास, पंचायत सचिव रबी कुमार, प्रीतेश कुमार, रामबली यादव,सुरज कुमार ,मीठु कुमार, अनिल कुमार, रामानुज शर्मा के अलावे और मौजूद रहे।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply