अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, क्षेत्र में बना सनसनी का माहौल

परैया। कष्ठा और परैया रेलवे स्टेशन के बीच रविवार दोपहर को एक शव पटरी किनारे झाड़ से बरामद हुआ। जिसकी सूचना स्थानीय थाना में ग्रामीणों द्वारा दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर एक बजे शव देखे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद शव को पटरी किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। मृतक के शरीर पर कपडे की जगह सिर्फ एक बोरी लपेटी हुई है। वहीं ट्रैन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कटे हुए है। जिसकी वजह से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।