गया । स्थानीय कटारी हिल रोड स्थित फाइव 678 डांस फिटनेस क्लब का रविवार द्वितीय वर्ष गांठ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी कला दिखाई।अभी सावन का महीना चल रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए देवो के देव महादेव के गाने पर डांस करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। फिटनेस एवं डांस क्लास की महिलाओं ने भी अपने सीखे हुए गाने पर डांस किया।केक काटकर लोगों ने अपना अपना अनुभव जाहिर किया। सबों ने क्लास की बहुत सराहना किया। यह डांस एवं फिटनेस क्लब मुख्यत: वरीय महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित किया जा रहा है जो उनकी शारीरिक चुस्ती और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए एवं मानसिक विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। आज के जीवन शैली में शारीरिक क्रियाकलाप के काफी कम हो जाना के कारण इस तरह के गतिविधियों को अपने जीवन शैली में सम्मिलित करना बहुत ही आवश्यक हो गया है।फाइव 678 की संचालिका डॉ मृदुला नारायण ने सबों का आभार बताया और प्रोत्साहन देने के लिए सबों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर डॉक्टर श्री प्रकाश, डॉ दीपशिखा काव्य,मधु प्रिया,साहिल राय सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply