बामसेफ कमेटी का गठन करने के लिए रविवार को फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता गांव में प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रखंड एवं पंचायत के कार्यकारणी सदस्य के साथ बामसेफ जिलाध्यक्ष अजय विद्यार्थी, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी विनय पासवान, डा. ललन पासवान, मूलनिवासी संघ के प्रदेश प्रशिक्षण सचिव आदित्य प्रधान की उपस्थित में बैठक किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की गई। बामसेफ के वर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्तमान कमिटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन करने का घोषणा किया गया। विचारोपरांत सर्वसम्मति से बामसेफ प्रखंड का ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए रविशंकर प्रसाद को अध्यक्ष, राजकुमार पासवान को उपाध्यक्ष,प्रमोद कुमार को महासचिव तथा रविन्द्र पासवान को कोषाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया।
Leave a Reply