ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कटे, स्थिति नाजुक

बुधवार को गया कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कटे।घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। घायल व्यक्ति की पहचान मतासों गांव निवासी 50 वर्षीय नवलेश सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। जहां के डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।