बिग ब्रेकिंग.. आहर में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, गांव मे छाया मातम

फतेहपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में भूषण तांती की दो पुत्रो की मौत आहर में डूबने से हो गई है। घटना देर शाम की है। शव को दफना दिया गया है। आहर के पानी मे दो बच्चे की शव तैरता दिखाई देने पर पहचान किया गया। परिजन अपने दोनों बच्चों को शाम के पहले से खोज रहा था। कहां गया इसकी जानकारी घर वालो को नहीं था।