चाकन्द थाने के मीरा विगहा गांव के एक25वर्षीय सनकी युवक ने रविवार रात को कनपटी में पिस्तौल से गोलीमार कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह मीरा विगहा पहुंचे और युवक के घरवालों एवं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली।पुलिस ने युवक के शव को कब्जे लिया और उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मीरा विगहा के स्वर्गीय विनोद सिंह के बेटे अमन कुमार उर्फ कारु खाना खाने को लेकर रात में घर में बवाल काटा।वह खाना नहीं खानें की ज़िद पर अड़ हुआ था।हालांकि,घरवालों ने उसे काफी मान-मनौव्वल किया।इसी बात से ख़फ़ा अमन उर्फ कारु ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक चिमनी भट्ठे के आसपास जाकर लगभग एक बजे रात में सनक में अपने दाहिने कनपटी में पिस्तौल से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली।इस मामले में थाना में मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।शव के पोर्स्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार
Leave a Reply