सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी जनसैलाब

कोंच प्रखंड के कोचेश्वर अस्थान मंदिर में सावन की पहली सोमवारी में कोंच प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना और शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा। भक्त बोलबम के नारे से विभिन्न मंदिरों में जय कारा लगा रहे थे। वहीं प्रखंड क्षेत्र के धरहारा, सिंघड़ा,कावर,आंती पर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जल अभिषेक किया। इसके साथ ही कोचेश्वर महादेव मंदिर में अजय कुमार, सिंघड़ा, सुनैना देवी,जानकी देवी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की वही अन्य गांव की मंदिरों में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान खासा उत्साह नव विवाहित महिलाओं और युवतियों में देखा गया। वहीं पूजा को लेकर श्रद्धालु बेलपत्र,जल, दूध आदि लेकर अपने नजदीक के मंदिर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। जो पूजा का सिलसिला दिनभर चलता रहा।