कोंच थाना,और आंती थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार ,जनता दरबार में तीन मामले आए। वही थाने में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद राजस्व कर्मचारी सुरज प्रताप, उज्वल कुमार,जनता दरबार में रहे मौजूद। वही आंती थाने में प्रभारी अंचलाधिकारी विनीत व्यास थानाध्यक्ष अजय कुमार रहे मौजूद । वहीं कोंच थाने के जनता दरबार में तीन मामले आए। वही जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि जनता दरबार में कई मामले सामने आए जिसे निपटारा किया गया। वही गौहरपुर पंचायत के बढ़ौना गांव से ग्रामीणों के द्वारा एक आवेदन रामदयाल साव गणेश मिस्त्री पर दिया गया है जिसमें कब्रिस्तान का जमीन पर अवैध कब्जा करने और सार्वजनिक रास्ते को बंद करने का मामला आया है उसे लेकर कोंच थाना अध्यक्ष पुलिस बलों के साथ ऑन द स्पॉट मामला को त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल जारी किया ।वही रानी बीघा से कुंती देवी के द्वारा एक आवेदन आया जो मुकेश पासवान खाता नंबर 20 नंबर 5331 में मकान को लेकर मामला आया जो राजस्व कर्मचारी के द्वारा नापी करवाने की बात कहा गया। वही केर पंचायत के पकड़ी गांव से रामाधार पासवान के द्वारा एक आवेदन दिया गया जो चंद्रिका यादव के द्वारा नापी कराने का मामला था उस पर तत्कालिक रोक लगाने के लिए जनता दरबार में आवेदन दिया। उसे भी राजस्व कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि प्रभारी अंचलाधिकारी के द्वारा निर्णय लेने पर कार्रवाई करने की बात कहा। वही आंती थाने में में एक मामले आया जो विनय दास, के द्वारा एक आवेदन आया जो राम-लखन दास के बीच जमीनी बिवाद में नापी का मामला आया उसे एनआर कटाकर नापी करवाने का आदेश दिया।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply