
फतेहपुर। गया कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर एवं बंशीनाला के बीच किलोमीटर 441/05 के पास रेल पटरी के नीचे एक युवक का शव मिला। शव का पहचान परिजनों द्वारा कर लिया गया है। मृतक का नाम धनंजय कुमार, ग्राम-डेरागांव, थाना-नरहट, जिला-नवादा का रहने वाला था। रेल कीमैन एमडी इरशाद आलम को शव की जानकारी मिली। इसकी सूचना आरपीएफ को दिया। कैंप ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंकर फतेहपुर थाना को सूचना दिया। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का और नगद 3045 रुपया मिला। मृतक के पास रेलवे टिकट नहीं था। पुलिस को घटनास्थल से प्राप्त मोबाइल में दर्ज नम्बर से परिजनों को फोन करके जानकारी दिया गया। फतेहपुर थाना उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने घटना के बारे में बताया शव को कब्जे में लेकर शव की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया।
Leave a Reply