
कोंच प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम लालती कुमारी को मंगलवार को सेवानिवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के द्वारा सम्मान के साथ विदाई किया गया। उक्त मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य कर्मियों के द्वारा बूके फूल माला दिया गया । उक्त मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि एएनएम श्लालती कुमारी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा हमेशा वे अपने ड्यूटी पर तत्पर रहती थी। उक्त मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर मनीष कुमार सिंह,डॉक्टर सूचितानंद कुमार, हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीम अहमद, डॉ शशिकांत, उच्च वर्गीय लिपिक ब्रह्प्रकाश, कार्यालय कर्मचारी सह संघीय नेता राकेश सिंह, अनुज कुमार, अनिल कुमार सहित काफी संख्या में एएनएम एवं कर्मचारी शामिल थे।
Leave a Reply